जोधपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । फलोदी जिला पुलिस ने केबिल, तार और ट्रासंफार्मर चुराने वाली गैंग का खुलासा करते हुए चार शातिरों को पकड़ा है। चोरों द्वारा अब तक थाना फलोदी, बाप, भोजासर, लोहावट में अलग अलग स्थानों पर 18 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
जिला फलोदी पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि थाना क्षेत्रों के ग्राम खीचन में आठ जुलाई की रात्रि मे खींचन वन विभाग कुरजा कन्जर्वेशन एरिया के गेट, तारबन्दी, जाली आदि सामान चोरी हो गयी थी। जिस पर फलोदी व आस पास के ग्रामीण इलाकों में बढ़ती चोरियों की वारदातों को रोकने व प्रकरण में माल मशरुका बरामद करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह व वृताधिकारी आयुष वशिष्ठ के निर्देशन मे पुलिस निरीक्षक फलोदी रामेश्वर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी।
पुलिस की टीम ने मुखिबर की सूचना पर विनोद पुत्र खेताराम मेघवाल निवासी खींचन ,महेन्द्र पुत्र सोहनसिंह, शैतान पुत्र बाबूलाल खटीक, नरेन्द्र पुत्र बाबूराम को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की।
बदमाशाें से लाखों रुपये का माल बरामद किया गया है। जिसमें करीब आठ क्विंटल तांबा की केबिल जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये, बिजली के 10 लाख रुपये के तार, बडी मोटर करीब 25 जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये, ट्रान्सफार्मर जिसकी अनुमानित कीमत 70 हजार रुपये शामिल हैं।
वारदात करने से पूर्व चोरी करने वाले स्थान तथा चोरी करने वाले सामान की आरोपित नरेन्द्र कबाङ़ी का सामान खरीदने के बहाने से रैकी करता हैं। उसके बाद योजना बनाकर रात में करीब 12 से 3 बजे के बीच में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए लोहें की ऐंगलों से खम्भों पर चढऩे के लिए विशेष प्रकार कें उपकरण, (जूते) बनाकर उपयोग में लेते है। तार केबिल काटने के लिए हैवी कटर उपयोग में लेते थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप माथुर