अलवर , 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा कार्यकर्ता यासीन पहलवान की बदमाशों ने पीट कर हत्या कर दी। गुरुवार की शाम यासीन पहलवान अपने दो साथियों के साथ जयपुर से अलवर लौट रहे थे। तभी अलवर जयपुर रोड पर घाटा बादरोल के पास बदमाशों ने आगे पीछे गाड़ी लगाकर उनकी गाड़ी को रोका और गाड़ी में से निकालकर लाठी, फरसी, हथौड़े आदि से वार कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश भाग गए।
पुलिस के अनुसार यासीन पहलवान अपने साथी एडवोकेट जितेंद्र शर्मा और परमेंद्र शर्मा के साथ जयपुर किसी काम से गए हुए थे। वापसी लौटते समय गुरुवार की शाम विराट नगर से उनके पीछे उनकी कार के पीछे गाड़ियां लगी। उन गाड़ियों में बदमाश सवार थे। घाटा बांदरोल के पास सुनसान जगह पर बदमाशों ने उनकी कार के आगे पीछे अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद बदमाशों ने उनके कार पर हमला किया। जिसमें कार के शीशे टूट गए। फिर यासीन पहलवान को बदमाशों ने कार से उतार कर मारपीट की। जबकि साथियो को हथियारों की नोक पता रखा। घटनास्थल पर ही सर में और पैरों में गंभीर चोट लगने के कारण उनका काफी खून बह गया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। साथियो ने लोगों की मदद से उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एडमिट करवाया। जहां आज सुबह करीब 8 बजे इलाज के दौरान पहलवान की मौत हो गई। दोपहर खबर लिखें जाने तक जयपुर के एस एम एस अस्पताल में पोस्टमार्टम प्रक्रिया चल रही थी। शव को अलवर लाकर दफनाया जायेगा।
जानकारों की माने तो पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। उनकी बेलाका गांव में काफी समय से पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते वहीं के लोगों ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। भाजपा कार्यकर्ता यासीन खान हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे। भाजपा नेताओं से भी उनके गहरे संबंध थे। सामाजिक कार्यों में भी वह हमेशा आगे रहते थे। उनकी मौत की खबर के बाफ शहर में शोक की लहर हैं। सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में लोग उनके हत्यारो की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार