जम्मू, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमर महल संग्रहालय और हरि तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी और जेएंडके धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी मार्तंड सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर प्रशासन केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने ऐतिहासिक स्थलों, स्मारकों, त्योहारों और परंपराओं को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की पहल की सराहना की।
वीरवार को जारी एक बयान में मार्तंड सिंह ने पर्यटन विभाग की क्षेत्र भर में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों के प्रति अपने दृढ़ समर्थन के लिए सराहना की। उन्होंने उधमपुर में सुध महादेव मेला, किश्तवाड़ में श्री सरथल देवी यात्रा, भद्रवाह में मेला पट और जिला सांबा में पुरमंडल और उत्तर बेहनी में मंदिरों के विकास जैसे सामुदायिक उत्सवों को बढ़ावा देने में उप निदेशक सुनैना शर्मा की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम और त्यौहार न केवल स्थानीय संस्कृति का जश्न मनाते हैं बल्कि इसमें शामिल समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी योगदान देते हैं।
मार्तंड सिंह ने हाल ही में श्रीनगर में सर प्रताप सिंह संग्रहालय का भी दौरा किया और इसके उत्कृष्ट रखरखाव की सराहना की। सिंह ने अमर महल पैलेस संग्रहालय परिसर के उन्नयन, जीर्णोद्धार और जीर्णोद्धार योजनाओं पर चर्चा करने के लिए जम्मू के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शेर सिंह से भी मुलाकात की। बैठक के दौरान, एडीडीसी ने इस पहल के लिए प्रशासन की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया तथा क्षेत्र के लिए इसके सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने जम्मू के मुबारक मंडी में जम्मू-कश्मीर सरकार के अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय की उप निदेशक संगीता शर्मा से भी मुलाकात की तथा पुरातत्व स्थलों और कलाकृतियों के संरक्षण में विभाग के परिश्रमी प्रयासों की सराहना की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह