लखनऊ, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट मिनी बैडमिंटन
चैंपियनशिप (अंडर-11) की शुरूआत गुरुवार को हो गयी। पहले दिन चालीस से अधिक एकल मुकाबले
हुए। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन
किया। क्वार्टर फाइनल में मुरादाबाद के अर्नव ने वाराणसी के अस्मित कुमार को सीधे सेटों
में हरा दिया। वहीं आगरा के अभय दीक्षित ने लखनऊ की काम्या सिंह को 30-21 से मात दे
दी।
क्वार्टर फाइनल में ही मुरादाबाद के अर्नव ने ललितपुर के लक्षित
राज को 30-17 से हराया। वहीं सहारनपुर के अभिनव चौधरी ने गाजियाबाद के प्रितन्जय अग्रवाल
को 30-9 से हराया, मेरठ के आर्यन ने लखनऊ के कुमार को 30-26 से मात दी। मेरठ की मिताशी
कानपुर की आर्ना द्विवेदी को 30-11 से, लखनऊ की किम्या सिंह ने लखनऊ के ही संसिता को
30-20 से, आगरा के आभ्या सिंह ने कानपुर के अनिका शर्मा 30-12 से हरा दिया।
मुख्य अतिथि
अर्जुन अवार्डी पैराबैडमिन्टन में वर्ल्ड न.1 खिलाड़ी सुहास एल.वाई. सचिव खेल एवं महानिदेशक युवाकल्याण, उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि
द्रोणाचार्य पदम गौरव खन्ना ने टॉस द्वारा प्रतियोगिता चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा. सुधर्मा सिंह भी
वहां मौजूद रहें। अन्त में लखनऊ सचिव अनिल ध्यानी ने सभी अतिथियो, खिलाड़ियों को आभार प्रकट किया। इसके
अतिरिक्त पर अभिजीत यादव, डा. योगेश शेट्टी, राजेश सक्सेना, मुख्य निर्णायक चैम्पियनशिप रवीन्द्र चौहान, लखनऊ बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष राम मोहन
अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
सन्दीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि नगद एक लाख रुपये
है।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय / राजेश