गाेपालगंज, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीएम एवं एसपी के कड़े रूख को देखते ही एनएचएआई के अधिकारियों
ने शहर से गुजरने वाली सड़क की मरम्मत करानी शुरू कर दी है।
बथनाकुट्टी से
लेकर डूमरिया पुल तक एनएच 27 में बने गड्डे को लेकर एनएचएआई के प्राेजेक्ट डायरेक्टर
अमरेश शर्मा ने बताया कि लगातार पानी बरसने के कारण बने गड्डे को भरने में
परेशानी हो रही है। जैसे ही मौसम ठीक हुआ युद्व स्तर पर गड्डे को भरने का काम किया
जाएगा। वैसे एनएचएआई के अभियंताओं ने मरम्मति कार्य कराने में लगे हुए है।
सड़क दुघर्टना
में सिधवलिया के महिला पुलिस अधिकारी के मौत होने के बाद सिधवलिया थाना में एनएचएआई
के अधिकारियों सहित संवेदक पर मामला दर्ज कराया गया है। एनएचएआई के अभियंता और यातायात
डीएसपी ने एनएच 27 का निरीक्षण किया और चेकपोस्ट बनाने के साथ टूटे सड़क की मरम्मत करने
कार्य करने को कहा है।
एनएचएआई के अभियंता ने जिला प्रशासन से मिलकर आश्वस्त किया कि
युद्व स्तर पर टूटे सड़क की मरम्मत करा लिया जाएगा। एनएच 27 में जगह जगह गड्ढा पड़ा
हुआ है और छोटे बड़े वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। सड़क के एक
किनारे पर गड्ढा होने के कारण वाहन चालकों को नजर नहीं आता था और जैसे ही वाहन वहां
पर पहुंचता है तो चालक बड़ी मुश्किल से अपने वाहन को नियंत्रित करता है। वाहन के तेज
रफ्तार के कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाते और सड़क हादसा होते रहते
है, जिसको लेकर सरड़ सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम व एसपी ने एनएचएआई
विभाग के अधिकारियों को इस समस्या को ठीक करने के आदेश दिए और सड़क पर पड़े गड्ढों
की मरम्मत संवेदक कराने में जुटे हुए है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी