मेरठ, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी कांवड यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें। अधिकारी अपने क्षेत्र की सड़क, स्ट्रीट लाईट की स्थिति देख लें तथा अपने क्षेत्र के एसडीएम, एसओ, सीओ, इंस्पेक्टर, शिविर संचालक तथा अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारी के संपर्क में रहे।
उन्होंने कहा कि शिविर सड़क से दूर लगाए जाए तथा शिविर में चिकित्सा शिविर व अन्य व्यवस्था की जांच की जाए। ड्यूटी क्षेत्र के मार्ग में पड़ने वाले ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल व बिजली के तार ठीक होने चाहिए। रूट डायवर्जन की जानकारी प्राप्त करें तथा सीसीटीवी कैमरे अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर करें। अपने क्षेत्र के पीएचसी, सीएचसी की जानकारी करते हुए एंटीवेनम वैक्सीन की उपलब्धता तय की जाए। कांवड़ यात्रा मार्ग में गूलर व झाड़ी न हो।
शिविर संचालकों को शिविर में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी जाए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, बीएसए आशा चौधरी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा