HEADLINES

चारधाम तीर्थयात्री अब ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर अपना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता खोल सकेंगे

आभा खाता

नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । चारधाम तीर्थयात्री अब ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर अपना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) बना सकेंगे। गुरुवार को ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के साथ एकीकृत कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ई-स्वास्थ्य धाम नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है। ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल एक पोर्टल है जो चार धाम यात्रा तीर्थयात्री के स्वास्थ्य मापदंडों की निगरानी में मदद करता है। नतीजतन यह यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करता है। एबीडीएम सितंबर 2021 में शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र योजना का उद्देश्य देश का एक एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा बनाना है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल से तीर्थयात्रियों को कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं, जिसमें आभा नंबर बनाना शामिल है। तीर्थयात्री आसानी से केवल 1-2 मिनट में ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर अपना आभा 14-अंकीय नंबर बना सकते हैं।इस आभा में लोगों के सभी स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां शामिल होती हैं।उदाहरण के तौर पर अगर किसी को उच्च रक्त चाप(बीपी) की शिकायत है तो उसकी दवाइयों की जानकारी और कब-कब चिकित्सक के पास गए, इससे संबंधित सभी रिपोर्ट आभा नंबर खाते में शामिल कर सकते हैं। जिससे कहीं भी, किसी भी जगह एक बटन पर मरीज की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाती है।चारधाम यात्रा में काफी मुश्किल भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में आभा नंबर लोगों के लिए संजीवनी का काम कर सकता है।

समाप्त

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top