मेरठ, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जानलेवा हमले में कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे वकीलों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान सिपाही की टिप्पणी से गुस्साए वकीलों की पुलिस से भिड़ंत हो गई। बाद में एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने वकीलों को शांत किया।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के गांव सोफीपुर निवासी अधिवक्ता संजीव कुमार गुरुवार को अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ एक शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ऑफिस पर तैनात एक सिपाही ने वकीलों के बारे में कह दिया कि चार वकील खड़े होकर ड्रामा करते हैं। जिस पर गुस्साए वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई। मामले को तूल पकड़ता देखकर एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने मामले को संभाला और वकीलों को शांत किया। वकीलों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद वकीलों ने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा को बताया कि उनके साथी वकील संजीव कुमार और उनके परिवार वालों पर गांव सोफीपुर निवासी राजेंद्र ने जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / राजेश