नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 28 तुगलक क्रीसेंट स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। वे इस बार लोकसभा चुनाव में अमेठी से हार गईं थी।
स्मृति ईरानी पिछले दस सालों से मंत्री के रूप में इस बंगले में रह रही थीं। जानकारी के अनुसार उन्होंने बंगला खाली कर दिया है और उनका नेम प्लेट भी हटा दिया गया है। 2014 में अमेठी लाेकसभा सीट से हारने के बाद वे राज्यसभा से केन्द्र में मंत्री बनी थीं। 2019 में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी लाेकसभा सीट से हराया था। इस बार 2024 में कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी काे हरा दिया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / रामानुज