RAJASTHAN

’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत राज्य की प्रत्येक आंगनबाडी में लगाए जाएंगे 20 पौधे

’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत राज्य की प्रत्येक आंगनबाडी में लगाए जाएंगे 20 पौधे

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के निदेशक ओपी बुनकर ने प्रदेश में चल रहें ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जयपुर स्थित विभागीय मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस के लिए प्रेरित किया।

बुनकर ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसरण में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत आज से प्रदेश की प्रत्येक आंगनबाड़ी में 20 पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के तहत प्रदेश की 62 हजार आँगनबाडियों में पौधारोपण किया जाएगा।

इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार पदमचंद, अतिरिक्त निदेशक चांदमल वर्मा, संजय शर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने पौधारोपण किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में सेंटर फॉर एडवाेकेसी एंड रिसर्च स्वयंसेवी संगठन द्वारा भी सहयोग उपलब्ध कराया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top