Haryana

मनी लांड्रिंग सर्टिफिकेट बनवाने की झांसा दे लगाया 39 हजार का ठगे

लोगो।

जींद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस ने यूके से आए चैक को रिसीव करने से पूर्व मनी लांड्रिंग सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर लगभग 39 हजार रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

पिल्लूखेड़ा मंडी निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत विस उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने आपका जानकार यूके से आया है। जो 50 हजार डालर का चैक लाया है। जिसको रिसीव करने के लिए मनी लांड्रिंग का सर्टिफि केट बनवाना है। जिसके लिए 38900 रुपये उसके खाते में डलवाने होंगे। जिसके बाद उसने खाता नंबर दिया। उसने राशि को उस व्यक्ति के खाते मे ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने 75 हजार रुपये की डिमांड की। जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने पवन कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top