गोड्डा जिले में भूतपूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान करेगा दल : ब्रिगेडियर
रामगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना कारगिल विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्या का समाधान करेगी। इसी उद्देश्य से गुरुवार को पंजाब रेजिमेंटल सेंटर से गोड्डा जिले के लिए समन्वय समाधान दल को रवाना किया गया। ब्रिगेडियर संजय कांडपाल ने इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में 26 जुलाई को ही जीत दर्ज हुई थी।
कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के मौके पर जे एंड बी सब एरिया की देखरेख में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों के कल्याण व उनके आश्रितों के लिए समन्वय समाधान दल के रूप में नामित सदस्य गोड्डा जिले के पूर्व सैनिकों तक पहुंचेगी। इस दल के द्वारा 14 जुलाई को गोड्डा जिले के सभी भूतपूर्व सैनिक, वीरनारी, विधवाओं की शिकायत एवं समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए सेवानिवृत्त होने के बाद मिलने वाली सुविधाएं और पेंशन संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना