Chhattisgarh

पौधों को संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी: जिपं सीईओ

ग्राम कलारतराई में पौधारोपण के बाद समूह में खड़े हुए ग्रामीण।

जिले की ग्राम पंचायतों में रोपे गए 50 हजार छायादार पौधे

धमतरी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जिले के धमतरी विधानसभा क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने गुरुवार को पौधों का रोपण कर सभी ग्राम पंचायतों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील लोगों से की है।

जिले के सभी स्कूलों, अस्पतालों और आंगनबाड़ि‍यों में अभियान चलाकर वृहद पौधरोपण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। धमतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में छायादार पौधों का रोपण जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अधिकारियों ने किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने प्रोत्साहित करने कहा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top