रायगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । दो हाथियों को गजमार पहाड़ी के तलहटी में बुधवार काे पंडरीपानी में देखा गया है। दिन भर उनका कोई लोकेशन नही पता चल पाया । वन विभाग के अधिकारियों ने ओडिशा की ओर जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था। लेकिन गुरुवार सुबह ही एनटीपीसी के पास छपोरा के किसान प्रवीन सिदार ने बताया कि उनके खेतों में हाथियों के पांव के निशान हैं। ऐसे में वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी कि हाथी ओडिशा की ओर चले गए हैं, बेबुनियाद निकला।
हालांकि अब भी यह पता नहीं चला है कि अभी हाथी कहां पर हैं। प्रवीण सिदार ने बताया कि उनके खेत में हाथियों के पांव के निशान हैं। किसान का कहना है कि एक हफ्ता पहले ही इस खेत में धान अछरा किया था जिसे हाथियों ने रौंद डाला है। चूंकि धान अभी अंकुरण अवस्था में है ऐसे में उनके फसल को नुकसान पहुंचा है। अभी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।
(Udaipur Kiran) / रघवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल / केशव केदारनाथ शर्मा