Jammu & Kashmir

जम्मू में रोमांचक मुकाबलों के साथ 9वीं जिला हैंडबॉल चैंपियनशिप संपन्न

जम्मू में रोमांचक मुकाबलों के साथ 9वीं जिला हैंडबॉल चैंपियनशिप संपन्न

जम्मू, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सीनियर पुरुष एवं महिला तथा जूनियर लड़के एवं लड़कियों के लिए तीन दिवसीय 9वीं जिला हैंडबॉल चैंपियनशिप रविवार को शास्त्री नगर के प्लेफील्ड में संपन्न हुई जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और उत्साही भागीदारी देखने को मिली। जम्मू एवं कश्मीर हैंडबॉल एसोसिएशन के सहयोग से प्लेयर्स एसोसिएशन हैंडबॉल जम्मू द्वारा आयोजित और जम्मू एवं कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा प्रायोजित इस चैंपियनशिप में युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

बाहु विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम रंधावा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर शिरकत की और खिलाड़ियों को समर्पण के साथ प्रतिस्पर्धा करने और सच्ची खेल भावना को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू एवं कश्मीर खेल प्रतिभाओं से समृद्ध है और इसके एथलीटों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। नीतू रंधावा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं जबकि अश्विनी कुमार रैना (अध्यक्ष, जेएंडके हैंडबॉल एसोसिएशन), राजेश कपूर (उपाध्यक्ष), राजेश चंदन (महासचिव), संजीव जम्वाल (कोषाध्यक्ष) और शिव अरोड़ा सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भी इस आयोजन का समर्थन करने के लिए मौजूद थे।

चैंपियनशिप में विभिन्न श्रेणियों में रोमांचक फाइनल मैच देखने को मिले। जूनियर गर्ल्स सेक्शन में संपर्क हैंडबॉल क्लब ने जम्मू क्लब के खिलाफ 8-6 के करीबी स्कोर के साथ जीत हासिल की। ​​जूनियर बॉयज कैटेगरी में संदीप पाल क्लब ने एक रोमांचक मुकाबले में वितस्ता क्लब को 16-14 से हरा दिया। सीनियर महिला फाइनल में जम्मू क्लब ने वितस्ता क्लब पर 12-11 की मामूली जीत हासिल की जबकि सीनियर पुरुष वर्ग में संदीप पाल क्लब ने जम्मू क्लब को 16-14 के करीबी स्कोर के साथ हराया। मैचों का संचालन अनुभवी रेफरी द्वारा किया गया जिनमें अनुज लंगर, उत्कर्ष रैना, साहिल पाधा, पारतीक बजाज, हरमनदीप कौर और साइना लोच शामिल थे।

टूर्नामेंट का समापन विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के साथ हुआ जिसमें उनके प्रयासों और खेल कौशल को मान्यता दी गई।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top