दक्षिण 24 परगना, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के सुंदरबन के मोइपीठ भुवनेश्वरी पंचायत क्षेत्र के देवीपुर नकुल मोड़ इलाके में गुरुवार रात बाघ के हमले में नौवीं कक्षा का एक छात्र घायल हो गया। रॉयल बंगाल टाइगर के इस हमले से इलाके में दहशत है।
उल्लेखनीय है कि रात करीब नौ बजे राहुल हलदर नाम का नौवीं कक्षा का छात्र जंगल के पास सड़क पर खड़ा होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। तभी जंगल से अचानक एक बाघ ने राहुल के पीठ पर झपट्टा मारा। राहुल चीखते हुए सड़क पर गिर गया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सड़क पर इकट्ठा हुए। स्थानीय निवासियों की चीख-पुकार से बाघ अपने शिकार राहुल को छोड़कर जंगल में चला गया। इसके बाद तुरंत वन विभाग को मामले सूचना दी गई। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच, घायल छात्र को क्षेत्रीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। घटना से ग्रामीणों में बाघ का भय व्याप्त है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय