Chhattisgarh

बलरामपुर : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 98 श्रद्धालु दर्शन के लिए हुए रवाना

तीर्थ दर्शन के श्रद्धालु रवाना।

बलरामपुर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत शासन स्तर से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बलरामपुर जिले के हितग्राहियों के लिए 10 से 13 अप्रैल तक उज्जैन, महाकालेश्वर, ओंकालेश्वर तीर्थ स्थल की यात्रा के कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिसमें जिले के 98 हितग्राहियों का चयन किया गया है। विभागीय योजनान्तर्गत तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु मुख्य रूप से विधवा, परित्यक्त, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार तीर्थ दर्शन के लिये समुचित व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार कर आज गुरुवार को चयनित 98 श्रद्धालुओं को हनुमान मंदिर परिसर चांदो रोड से हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। जहां से श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से तीर्थ दर्शन के लिए उज्जैन, महाकालेश्वर, ओंकालेश्वर हेतु प्रस्थान करेंगे।

चयनित हितग्राही विशेष ट्रेन के माध्यम से निःशुल्क तीर्थ यात्रा कर सकेगें। छत्तीसगढ़ सरकार के इस योजना के तहत श्रद्धालु अब बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी धार्मिक आस्था को साकार कर सकेगें। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा, एसडीएम बलरामपुर आनन्द राम नेताम, उपसंचालक समाज कल्याण स्टेला खलखो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर रणवीर के उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top