कठुआ 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । नशीली दवाओं के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट हटली मोड़ कठुआ के अधिकार क्षेत्र में लगभग 98.45 ग्राम हेरोइन के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह और थाना प्रभारी कठुआ अजय चिब की देखरेख में प्रभारी पुलिस चौकी हटली पीएसआई स्वर्ण सिंह मन्हास के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने हटली चौकी अधिकार क्षेत्र में एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान दो युवक शब्बीर शाह पुत्र शफी निवासी वार्ड 12 कठुआ ए/पी मग्गर खड कठुआ और बग्गो दीन उर्फ भग्गू पुत्र बारी दीन निवासी बैडियां पट्टन कठुआ को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान शब्बीर शाह से लगभग 52.80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जबकि दूसरे व्यक्ति बग्गो दीन से लगभग 45.65 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिससे उनके अवैध कब्जे से कुल 98.45 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर दोनों नशा तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 357/2024 यू/एस 8/21/22/29/एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया