Haryana

गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 978 जवान

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम के भौंडसी स्थित रैकू्रट ट्रेनिंग सेंटर में हरियाणा पुलिस के 90वें बैच के दीक्षांत समारोह में पासिंग आउट परेड की सलामी लेते मुख्य अतिथि इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका व हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर।

-आरटीसी भौंडसी में हरियाणा पुलिस के 90वें बैच की पासिंग आउट परेड

-आईबी के निदेशक तपन कुमार डेका ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी

गुरुग्राम, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस के बेड़े में 978 जवान और शामिल हो गए हैं। इन जवानों को साइबर अपराधों, अपराधियों से निपटने से लेकर तकनीक तक में श्रेष्ठ प्रशिक्षण दिया गया। भौंडसी स्थित रेक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को 90वें बैच के ये सभी जवान भव्य दीक्षांत परेड के साथ ही हरियाणा पुलिस में शामिल हो गए।

दीक्षांत समारोह में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन कुमार डेका ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने परेड टुकडिय़ों का निरीक्षण कर उनकी सलामी ली। कार्यक्रम में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। दीक्षांत समारोह में तपन कुमार डेका ने परेड टुकडिय़ों का निरीक्षण करने उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी व्यवस्था न होकर एक जनसेवा है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में शामिल सभी सिपाही स्नेह व बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अत्यन्त चुनौतीपूर्ण पुलिस सेवा को अपना जीवन यापन का जरिया बनाया है। कड़ी मेहनत व लगन से अपना प्रशिक्षण कुशलतापूर्वक पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत अब आपकी वास्तविक परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान सिखाई गई पुलिस सेवा की बारीकियां आपके दैनिक सेवाओं में आने वाली चुनौतियों के निवारण में सहायक बनेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में दीक्षांत परेड एक गौरवशाली क्षण है। यह जीवन में केवल एक बार ही आता है। इसलिए वे प्रशिक्षण के दौरान बताई गई सभी बातों को अपने जीवन में अमल करें। तपन कुमार डेका ने कहा कि पुलिस का कार्य बहुत ही चुनौती भरा है। इसलिए जवानों का आचरण और उनकी क्षमता भी असाधारण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में समाजसेवा के साथ-साथ देश सेवा का जज्बा भी होना चाहिए। आईबी निदेशक ने समारोह में बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया व साइबर क्राईम स्वच्छता एवं जागरूकता और शिष्टाचार नामक बुकलैट का विमोचन भी किया।

303 जवान स्नातकोत्तर व 646 जवान स्नातक हैं: डीजीपी

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने दीक्षांत परेड में शामिल जवानों को बधाई देने के साथ ही उन्हें भविष्य में प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के गुर बताए। उन्होंने बैच में शामिल 978 जवानों के प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इनमें से 303 जवान स्नातकोत्तर तथा 646 जवान स्नातक हंै। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में खुशहाल प्रदेश का निर्माण करने में हरियाणा पुलिस बल ने अपने मूल कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए कई मंजिले तय कर ली हैं। हरियाणा पुलिस तकनीकी एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर अपराध पर अंकुश लगाते हुए प्रदेश के लोगों की अत्यंत समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा कर निरंतर आगे बढ़ रही है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top