
-कर्मचारियों का 6 और 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा, जनवरी से लागू
अहमदाबाद, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुजरात सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की सौगात दी है। यह 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा। 3 महीने की एरियर्स की किस्त एक सप्ताह के अंदर अप्रैल के वेतन के साथ दे दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के 9.59 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य कैबिनेट की मीटिंग में इस आशय का निर्णय किया गया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि राज्य सरकार के छठे और 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इस बढ़े हुए वेतन का लाभ 1 जनवरी, 2025 से देने का निर्णय हुआ है। इसके अनुसार 7वें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों को 2 फीसदी और छठे वेतन आयोग वाले कर्मचारियों को 6 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। इस महंगाई भत्ते के 3 महीने का अंतर यानी 1 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक का रकम एक सप्ताह के अंदर अप्रैल के वेतन के साथ चुका दिया जाएगा।
इस महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ राज्य सरकार, पंचायत सेवा और अन्य कर्मचारियों को मिलाकर कुल 4.78 लाख कर्मचारी समेत 4.81 लाख सेवा निवृत्त कर्मचारियों पेंशनर्स को मिलेगा। राज्य सरकार एरियर्स के रूप में कुल 235 करोड़ रुपये कर्मचारियों को देगी। इसके अलावा राज्य सरकार पर इस निर्णय से वार्षिक 946 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
