CRIME

उदयपुर में 94 हुक्के और तंबाकू जब्त, दाे गिरफ्तार

उदयपुर में 94 हुक्के और तंबाकू जब्त, 2 गिरफ्तार

उदयपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर डीएसटी और सुखेर थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार संचालन और भंडारण कर बेचने के मामले में 2 आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपित कल्पेश जोशी और धवल शर्मा को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी रवीन्द्र चारण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर न्यू केशव नगर स्थित द ग्रास रूम कैफे पर पहुंचे तो मौके पर धवल शर्मा पुत्र हरीश शर्मा निवासी बांसवाड़ा हाल द ग्रास रूम कैफे, न्यू केशव नगर नाम का व्यक्ति मिला।

कैफे में 17 हुक्के तथा हुक्के पीने के पाइप, तम्बाकू युक्त फ्लेवर और कोयले के पैकेट मिले। उनको जिनको जब्त किया गया। आरोपित धवल ने पूछताछ में बताया कि भूपालपुरा क्षेत्र में एक मकान में कल्पेश जोशी नाम का व्यक्ति भी बड़ी संख्या में हुक्का रखता है। अलग-अलग कैफे और रेस्टोरेंट में हुक्के-तम्बाकू युक्त फ्लेवर व अन्य सामग्री की सप्लाई करता है।

सूचना पर टीम वहां मौके पर पहुंची तो मकान में कल्पेश जोशी निवासी भूपालपुरा उपस्थित मिला। मकान की तलाशी ली गई तो मौके पर कुल 76 हुक्के, 60 हुक्का पीने के पाइप, 160 हुक्के में प्रयोग होने वाले तम्बाकू युक्त फ्लेवर, 32 पैकेट फिल्टर और 3 कोयले के पैकेट जब्त किए गए। कल्पेश जोशी ने स्वयं हुक्का सामग्री का भंडारण करना और शहर के अन्य रेस्टोरेंट आदि में सप्लाई करना बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top