Haryana

अंबाला छावनी बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए 92.37 लाख मंजूर: अनिल विज

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी बस अड्डे का निरीक्षण करते हुए । फाइल फाेटाे

बस स्टैंड के ढांचागत में होगा सुधार, यात्रियों को मिलेगा लाभ

परिवहन विभाग संभालते ही किया था औचक निरीक्षण

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग संभालते ही अम्बाला छावनी बस स्टैंड के ढांचागत सुधार की कवायद प्रारंभ कर दी है। परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए सरकार ने 92.37 लाख रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

परिवहन मंत्री अनिल विज ने शनिवार काे कहा कि सरकार ने 92.37 लाख रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है और बहुत जल्द अम्बाला छावनी बस स्टैंड की रिपेयर के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के ढांचागत को पहले से भी अधिक बेहतर बनाया जाएगा ताकि यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी बस स्टैंड जीटी रोड पर सबसे महत्वपूर्ण बस स्टैंड है और रोजाना यहां से हजारों यात्री अलग-अलग राज्यों में आने-जाने के लिए बसों से उतरते व चढ़ते हैं। साथ ही कहा कि 92.37 लाख रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही यहां पर विभिन्न ढांचागत की मरम्मत कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के कुछ घंटे के भीतर ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं को जानने के लिए औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली थीं और उन्होंने मौके पर ही बस स्टैंड इंचार्ज (एसएस) को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, परिवहन मंत्री अनिल विज के निरीक्षण के चौबीस घंटे के भीतर ही परिवहन विभाग ने बताई गई विभिन्न खामियों को ठीक किया था ताकि यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top