जम्मू, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । रविवार को हिंदू युवा समिति द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मूवमेंट कल्कि के सदस्य भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यह शोभायात्रा दवलैहड़ से प्रारंभ होकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरी। मूवमेंट कल्कि की बोर्ड सदस्य सपना हिंदू और नेहा मल्होत्रा के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। शोभायात्रा में दोनों सदस्यों को विशेष सम्मान मिला, और आयोजन ने श्रद्धालुओं के बीच प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्रति भक्ति और श्रद्धा का प्रसार किया।
इस शोभायात्रा के साथ-साथ मूवमेंट कल्कि द्वारा गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने के लिए चलाए जा रहे प्रदर्शन का 91वां दिन भी था। संगठन ने इस आंदोलन को और प्रभावी बनाने के लिए इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और समाज को गौ माता के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस शोभायात्रा के दौरान भक्तिमय कीर्तन और भजनों ने आध्यात्मिक वातावरण को जीवंत किया, और गौ माता के सम्मान के लिए जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा