Uttar Pradesh

आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर में 90 वर्षीय बुजुर्ग का बना वय वंदना कार्ड

फोटो
फोटो

औरैया, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन व निर्देशन में जिले में सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ वंचित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए लगातार अधिकारी प्रयासरत हैं। इसी क्रम में गुरूवार काे ब्लॉक भाग्यनगर के केसमपुर पसईपुर में स्वास्थ्य शिविर में 90 वर्षीय वृद्ध महिला यशोदा ग्राम दसरौरा का आयुष्मान वय वंदना कार्ड आराेग्य मित्र उपेंद्र पाल ने बनाया।

वयाेवृद्ध महिला के अलावा 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के 26 बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आयुष्मान कार्ड मिलने पर पात्राें के चेहरों पर खुशी देखी गई। सभी ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया और अपील की कि प्रति मंगलवार व गुरूवार काे संचालित आरोग्यम शिविरों में पहुंचकर सरकार की लाभकारी याेजनाओं का लाभ उठाएं। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्राें पर 70 व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ जन अपना आयुष्मान कार्ड बनावाने का लाभ लें।

स्वास्थ्य आरोग्यम शिविर में अपर मुख्य चिकित्सकारी डॉक्टर शिशिर पुरी, डॉक्टर विजय आनंद अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर, डॉक्टर ज्योतेंद्र कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत, संतोष कुमार तिवारी, एडीओ पंचायत ममता दीक्षित आईसीडीएस विभाग राजेश पाल, विनय चंद्र ग्राम प्रधान एवं आमजन आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top