शोणितपुर (असम), 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम सरकार के विशेष मुख्य सचिव महेंद्र कुमार यादव ने कहा है कि अमृत वृक्ष आंदोलन में पहले चरण में लगाए गए लगाए गए 90 फीसदी पौधे अभी भी जीवित हैं। अमृत वृक्ष आंदोलन के दौरान असम के लोगों ने जिस तरह से वृक्षारोपण किया, वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि विधायकों ने अभियान का अवलोकन किया है और अच्छी रिपोर्ट दी है। आज शोणितपुर दिवस के अवसर पर विशेष मुख्य सचिव नाम देउरी गांव के ऐतिहासिक बरपुखुरी में पौधा लगाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
असम राइफल्स के सहयोग से शोणितपुर में भी यह आंदोलन चल रहा है। तेजपुर की लीची को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष दर्जा मिलने के बाद सेना परिसर में लीची की लगभग 200 विभिन्न प्रजातियां लगाई गईं। तपती गर्मी के बावजूद विशेष मुख्य सचिव और शोणितपुर के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर देव कुमार मिश्र ने वृक्षारोपण किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय