मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ अजय विक्रम पाठक ने सोमवार को बताया कि राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में मुरादाबाद के चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर यह चारों खिलाड़ी ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए। इसके अलावा सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में दो ने रजत और तीन ने कांस्य पदक प्राप्त किया है।
आज सभी विजेता व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को नेता जी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्टर्स स्टेडियम रामगंगा विहार में सभी को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। डॉ अजय विक्रम पाठक ने बताया कि 7 और 8 दिसम्बर को लखनऊ के चौक स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें मुरादाबाद की वाणी पांडे, प्रज्वल राय और आरव कुमार पथिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर यह चारों खिलाड़ी 14-15 दिसम्बर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए। डॉ. पाठक ने आगे बताया कि इसके अलावा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विधान कुमार और लविश नगर ने रजत पदक प्राप्त किया एवं आद्या कुमार पांडे, अरनव कुमार पथिक और प्रबोध कुमार गुप्ता ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव आशय वर्मा एवं अजय कुमार वर्मा, अवनी कुमार पांडे, राजीव भटनागर, पंकज कुमार, निशु नागर, सरिता पांडे, लीना भारद्वाज, सोनम विश्नोई भी उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल