
दंतेवाड़ा, 23 मई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत शुक्रवार काे 4 इनामी सहित 9 नक्सलियों ने सीआरपीएफ 230वीं वाहिनी कमांडेंट अनिल कुमार सुनील, 231वीं वाहिनी कमांडेंट सुनील भंवर एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्म समर्पित नक्सलियों में 1-1 लाख के इनामी डीके कम्युनिकेशन टीम सदस्य अनिता पोटाम, कमालूर एलओएस सदस्य बिजू राम और तोयनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष बदरू उर्फ गोरगा कड़ती तथा 50 हजार के इनामी पोटेनार आरपीसी सीएनएम सदस्य पायकु पोड़ियाम शामिल है। इसके साथ ही रेवाली आरपीसी केएएमएस उपाध्यक्ष श्रीमती देवे कुहड़ाम, पोटेनार आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य विज्जो राम उर्फ विजू मड़काम, पोटेनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण उर्फ गट्टी लेकाम, बेचापाल आरपीसी मूलवासी बचाओ मंच की सदस्य श्रीमती गागरी बारसे एवं बेचापाल आरपीसी जनताना सरकार सदस्य अनिल उर्फ भीमा पोड़ियाम शामिल हैं। सभी आत्मसमर्पित नक्सली बीजापुर जिले के निवासी हैं।
आत्मसमर्पित सभी नक्सली अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे। आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत प्रदेश शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
