Madhya Pradesh

जबलपुर: बरगी डैम का जल स्तर नियंत्रित करने 9 गेट खुले

कभी भी बढ़ाई जा सकती है बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा.

जबलपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने शनिवार शाम 5 बजे से जल निकासी की मात्रा दोगुनी कर दी गयी । इसके लिये बांध के दो और गेट खोले गये तथा पूर्व से खुले सात गेटों सहित सभी नौ गेटों को औसतन 1.72 ऊंचाई तक खोला गया और इनसे करीब 2 हजार 180 क्युमेक ( 76 हजार 986 क्युसेक ) जल की निकासी की जा रही है । बरगी बांध से पहले सात गेटों से 35 हजार 562 क्युसेक (1007 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा था ।

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे ने बताया कि शनिवार 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे बांध का जल स्तर 420.55 पहुँच गया है और बांध 82 प्रतिशत भर चुका है। वर्तमान में बांध में 2 हजार 166 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा है । सूरे ने बताया कि अतिवर्षा की संभावना को देखते हुए आज शनिवार की बांध के शाम 5 बजे 7 गेटों को बढ़ाते हुए 9 गेट खोले गये । इनकी औसत उँचाई 1.72 मीटर होगी और इनसे 2180 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की निकासी होगी ।

कार्यपालन यंत्री के मुताबिक बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा बढाने से नर्मदा नदी के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी । प्रशासन ने जनसाधारण से घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने कि मुनादी पिटवाना शुरू कर दी है। प्रशासन ने नर्मदा से जुड़े सभी घाटों पर सायरन के माध्यम से भी अलर्ट जारी किया है एवं निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलग करना शुरू कर दिया है ।

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top