Jammu & Kashmir

9 दिवसीय श्री गौउ गोपाल महायज्ञ सौहांजना में 18 दिसम्बर से शुरू

जम्मू, 16 दिसंबर हि.स.। हर वर्ष की भांति इस बार भी 108 कुण्डीय श्री गौउ गोपाल महायज्ञ दिनांक 8 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2024 तक सौहांजना में सूर्यपुत्री तवी के किनारे मनोरम वातावरण में आयोजित हो रहा है। इस उपलक्ष्य में पत्रकारों से बात करते हुए श्रद्धेय श्री गंगााधर जी महाराज ने बताया कि विश्वप्रसिद्ध क्लासिकल गायक पं. जसराज जी के परम शिष्य श्री पं. पवन तिवारी जी भी कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं और वे अपनी कला से संगत को निहाल करेंगे।

यहां यह बताना अनिवार्य है कि यह महायज्ञ महान धर्मोपदेशक परम पूज्य श्री द्धारका नाथ शाास्त्री जी महाराज जी के 64वें जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य उनकी पवित्र समाधि स्थल के समीप तवी नदी के पावन तट पर आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई गणमान्य संत तथा सांस्कृति विद्धान भी इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। 26 दिसम्बर को इस महायज्ञ की पूर्ण आहुति के उपरांत महादंगल का आयोजन होगा जिसमें देश विदेश से प्रसिद्ध पहलवान भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि आने वाली संगत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार रात्रि में कोई भी कार्यक्रम नहीं रखा गया है। बता दें कि इस परम पावन महायज्ञ के उपलक्ष्य में अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन पहले से ही श्री शास्त्री जी के पवित्र समाधि स्थल पर शुरू हो चुका है जिसमें कई राज्यों से संत्संग मंडलियां भाग ले रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top