जोधपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान की जोधपुर शाखा की ओर से ट्रेनी ड्राइव (पथ प्रशस्त) का आयोजन किया गया। ड्राइव में कुल मिलाकर नौ कम्पनियां आईं। इसमें 20 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जोधपुर शाखा अध्यक्ष पूनम वर्मा ने बताया कि आईसीएसई के कई पाठ्यक्रम में 21 महीने की ट्रेनिंग करना अनिवार्य है। ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य आईसीएसआई के सभी विद्यार्थियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है, जहां वह विभिन्न प्रकार की कम्पनीज और फर्म्स को अपना इंटरव्यू दे सकें और 21 महीने की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग पूरी कर सकें।
(Udaipur Kiran) / सतीश