HimachalPradesh

कांगड़ा में एक मई से शुरू होगी 8वीं आर्थिक जनगणना 

धर्मशाला, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में 8वीं आर्थिक गणना एक मई से शुरू की जाएगी। यह जानकारी एडीसी कांगड़ा विनय कुमार ने शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में जिला स्तरीय समन्वय समीति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय समन्वय समिति की ओर से जारी निर्देशानुसार जिले में गणना का कार्य सुचारू रूप से सम्भव हो पाएगा। उन्होंने इस गणना के लिए विभिन्न बिन्दुओं को विशेष रूप से अलग-2 चर्चा कर सभी अधिकारियों को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि इस गणना में घरेलू उद्यमों समेत सभी प्रतिष्ठानों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ-साथ इसमें डेटा कैप्चर, सत्यापन रिपोर्ट निर्माण और प्रसार के लिए एक आई टी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आर्थिक जनगणना 2025-26 के लिए इसके अतिरिक्त एन्यूमेरेटर के तौर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर और सुपरवाइजर के लिए पटवारी, पंचायत सहायक व पंचायत सचिव की तैनाती कर दी जाएगी तथा इस गणना में सारा डेटा मोबाइल ऐप के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा।

बैठक में अनुसंधान अधिकारी जिला कांगड़ा स्वर्ण लता ने बताया कि आर्थिक गणना का क्षेत्रीय कार्य एक मई 2025 से शुरू हो जाएगा और ये कार्य राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top