Madhya Pradesh

अनूपपुर: ऑपरेशन मुस्कान में 88 परिवारों की लौटाई खुशिया: पुलिस ने  गुम नाबालिगों को घर पहुंचाने का बनाया रिकार्ड

गुमे व्यक्ति के साथ परिजन व पुलिस अधीक्षक

अनूपपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में दर्ज गुम नाबालिग बालक एवं बालिकों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान को प्रभावी ढग़ से संचालित कर नाबालिग कों तलासने के सख्त निर्देश के बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले भर से गुमशुदा बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी में अनूपपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें बीते 6 माह में जिले के 10 थानों में दर्ज 88 बालक एवं बालिकाओं की गुमशुदगी पर 88 बालक बालिकों को देश के कोने-कोने खोजकर कर उनके परिजनों से मिलाते हुए उनके चेहरे में मुस्कान लाई है। जानकारी के अनुसार ऑपरेशन मुस्कान के प्रभावी संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने जिले के सभी थानों में गुम हुए बालक, बालिकाओं को तलाशने के दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसके परिपालन में जिले के सभी थाना ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

अभियान में 18 बालक एवं 72 बालिका बरामद

पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने बताया कि 1 जून से 30 नवम्बर तक जिले भर से गुम हुए 88 नाबालिकों जिनमें 6 बालक एवं 72 बालिकाओं के गुमशुदगी उनके परिजनों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दर्ज कराई थी। जहां समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश के बाद अनूपपुर पुलिस ने 10 थानो में दर्ज 88 गुमशुदगी जिनमें 16 बालक एवं 72 बालिकाओं के समस्त प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करते हुए सभी नाबालिको को दस्तयाब करते हुए सुरक्षित उनके घर सकुशल पहुंचाते हुए उनके परिवारों से मिलाया है।

10 थानो से गुम 88 नाबालिकों की दस्तायाबी

अनूपपुर पुलिस ने नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी के लिए लगातार दूसरे राज्यों में जिसमें तेलंगाना, महाराष्ट, ओडिशा, दिल्ली, अंध्रप्रदेश एवं कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में पहुंचकर इस अभियान को चलाते हुए बीते 6 माह में शतप्रतिशत गुम बच्चों की दस्तयाबी का रिकार्ड बनाया है। थानावर आंकडों के हिसाब कोतवाली अनूपपुर में 3 बालक एवं 11 बालिका, चचाई में 1 बालक एवं 4 बालिका, जैतहरी में 4 बालक एवं 9 बालिका, कोतमा में 1 बालक एवं 5 बालिका, भालूमाड़ा में 2 बालक एवं 7 बालिका, बिजुरी में 2 बालक एवं 11 बालिका, रामनगर में 2 बालक एवं 4 बालिका, राजेन्द्रग्राम में 13 बालिका, अमरकंटक में 3 बालिका एवं करनपठार थाने में 1 बालक एवं 5 बालिका के गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर समस्त थाना प्रभारियों की मेहनत से शत प्रतिशत गुम हुए नाबालिक बालक एवं बालिकाओं की दस्तायाबी कर एक रिकार्ड कायम किया है।

ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य हुआ सकार-एसपी

पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य ही गुम हुए नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को उनके परिवार से मिलाकर उनके परिवार में खुशियां लाना है, जिस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिले विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, जिस पर साइबर सेल की मदद लेते हुए गुम हुए समस्त बच्चों की दस्तयाबी के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में जिले के सभी थाना ने अपना सराहनीय योगदान और मेहनत के कारण शत प्रतिशत परिणाम सामने आया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top