Chhattisgarh

विधानसभा में आज  87 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

विधानसभा में आज  87 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

रायपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन है। सदस्यों ने आज 87 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है।सदन में 14 विधायकों की ओर से निजी याचिकाएं प्रस्तुत होगी।

आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही खाद्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के सवाल पूछे जाएंगे। सदन में मलेरिया और डायरिया के प्रकोप पर चर्चा की जाएगी। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ध्यानाकर्षण के माध्यम से मुद्दा उठाएंगे। विधायक मोतीलाल के सवालों का स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल जवाब देंगे। प्रतिपक्ष के सदस्य भी चर्चा में शामिल होंगे। इस दौरान सदन में शेष 87 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी पड़े हुए हैं।उनका भी जवाब दिया जाएगा।वहीं कई संकल्प भी आज सदन में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर केदार कश्यप शुभकामना का प्रस्ताव लाएंगे। साथ ही छग माल और सेवा कर संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी। वहीं कैग की ऑडिट रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके अलावा आज लोकसेवा आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत होगा।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top