RAJASTHAN

आरएएस मेन्स ​​​​​​​एग्जाम-2023 के 972 पदों के लिए पहले दिन 85 फीसदी उपस्थिति

आरएएस मुख्य परीक्षा-2023

अजमेर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से की ओर से आरएएस मुख्य परीक्षा-2023 शनिवार को शुरू हो गई है। परीक्षा रविवार को भी होगी। परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर मुख्यालय पर दो पारियों में हो रही है। चेकिंग के बाद एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। इस दौरान प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पहले दिन दोनों पारियों में 85 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति रही।

आरपीएससी के साथ पुलिस ने भी सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए है। जयपुर में 42 सेंटर, जोधपुर में 14, अजमेर में 10, कोटा में तीन और उदयपुर में दाे सेंटर बनाए गए। 19348 कैंडिडेट्स मेन्स के लिए पात्र है। 972 पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है। सुबह नाै बजे वाली पारी के लिए सुबह 8 बजे तक प्रवेश दिया गया। वहीं दोपहर ढाई बजे शुरू होने वाली दूसरी पारी के लिए डेढ़ बजे तक एंट्री दी गई।

आरपीएससी प्रशासन ने आरएएस मुख्य परीक्षा- 2023 में नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस संबंध में आयोग प्रशासन ने अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर के जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए है। छह परीक्षा केन्द्रों पर एक सतर्कता दल गठित किया गया है। सतर्कता दल में तीन सदस्य है। जिनमें एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी, एक राजस्थान पुलिस सेवा का अधिकारी ओर एक जिला शिक्षा अधिकारी स्तर का अधिकारी है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर उसी संस्था के संस्था प्रधान को केन्द्राधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर दो परीक्षक नियुक्त किए गए। राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर पचास प्रतिशत परीक्षक अन्य राजकीय संस्थाओं से नियुक्त किए गए। एक परीक्षा कक्ष में एक ही संस्था के दो वीक्षक नहीं रहे।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो वीडियोग्राफर लगाए गए। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल का उपयाेग प्रतिबंधित रहा। मोबाइल स्विच ऑफ कर जमा किए गए। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को केवल नीली स्याही के बॉल पेन, जैल पेन, स्याही पेन, पेंसिल, रबर व स्केल लाने की अनुमति दी गई।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top