RAJASTHAN

उदयपुर से महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन में 8300 यात्रियों ने की यात्रा

उदयपुर से महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन में 8300 यात्रियों ने की यात्रा    ।

उदयपुर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ मेला 2025 के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें उदयपुर से लगभग 8300 यात्रियों ने प्रयागराज के लिए यात्रा की। इनमें से 4300 यात्रियों ने पूर्व में आरक्षण कर सुगम यात्रा का आनंद लिया, जबकि 4000 से अधिक यात्रियों ने साधारण श्रेणी के डिब्बों में सफर किया।

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष प्रयास किए हैं। यात्रियों को सुगम रेल परिवहन और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

प्रयागराज शहर में 9 रेलवे स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जिनमें प्रयागराज जं., प्रयाग, नैनी जं., प्रयागराज छिक्की, सूबेदारगंज, प्रयागराज संगम, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूंसी शामिल हैं। यहां यात्रियों के लिए 7 नए प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है, जिससे कुल 48 प्लेटफार्म उपलब्ध हो गए हैं।

महाकुंभ में यात्रियों को सुविधा व जानकारी के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा ‘महाकुंभ 2025’ बुकलेट का वितरण भी विशेष ट्रेनों में किया गया। उदयपुर से प्रयागराज के लिए चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन ने न केवल श्रद्धालुओं को यात्रा में सुगमता प्रदान की, बल्कि उनकी धार्मिक आस्था को भी सहज बनाया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top