Bihar

पताही में 823 बोतल नेपाली शराब बरामद

बरामद नेपाली शराब

पूर्वी चंपारण, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला के पताही थाना पुलिस ने शराब कारोबारियो के विरूद्द चलाये गये विशेष अभियान के दौरान रंगपुर ढांगरटोली से 823 बोतल नेपाली सोफी शराब कुल मात्रा 246.90 लीटर के साथ एक मोटर साइकिल बरामद किया है।

इसके साथ ही TR NO 36/20 के वारंटी रविन्द्र कुंवर उर्फ पिंकी कुंवर ग्राम परसौनी कपूर,शराब व्यवसाई श्याम बाबू साह मिर्जापुर निवासी एवं पप्पू साह बेलाही राम निवासी को 6 बोतल रहर नेपाली शराब एवं 12 पिस किंग फिशर बीयर,पिंटू राम मिर्जापुर निवासी को शराब के नशे में उसके मोटर साइकिल के डिक्की से 4 पिस नेपाली रहर शराब के साथ तथा अमन सिंह बेतौना निवासी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी देते पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि बरामद शराब कारोबारी की पहचान कर उसके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही पकड़े गये सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top