Haryana

जींद में 82 परिवाराें काे मिले साै-साै गज के प्लाट

डीसी को पगड़ी पहना कर स्वागत करते हुए।

जींद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । डीसी के निर्देशन में गांव बीबीपुर के निवासियों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत आबंटित प्लॉट् का कब्जा दिलवाया गया। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2008 में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत ग्राम पंचायत बीबीपुर की भूमि पर 100-100 वर्ग गज के प्लॉट आबंटित किए गए थे। हालांकि, भूमि पर विवाद के कारण लाभार्थियों को प्लॉट्स का कब्जा नहीं मिल पाया था।

डीसी ने ग्रामवासियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए समाधान के निर्देश दिए। सभी प्रक्रियाएं पूरी कर गत माह 82 लाभार्थियों को उनके आबंंटित प्लाट का कब्जा दिलाया गया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। प्लॉट मिलने की खुशी में ग्रामीण सोमवार को समाधान शिविर में पहुंचे और उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को पगड़ी पहना कर उनका आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि लम्बे समय का इंतजार अब खत्म हुआ है और इसके लिए वे सरकार और जिला प्रशासन का आभारी हैं। उन्होंने इस समाधान का श्रेय सरकार की जनहितकारी नीतियों और प्रशासन की सक्रियता को दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top