Uttar Pradesh

रेलवे के ट्रेड यूनियन चुनाव में दो दिन में हुआ 82.83 प्रतिशत मतदान

रेलवे के ट्रेड यूनियन चुनाव में मतदान करती महिला रेलकर्मी  व मतदान के लिए लाइन में लगे रेलकर्मी
रेलवे के ट्रेड यूनियन चुनाव में मतदान करती महिला रेलकर्मी  

–शुक्रवार को अंतिम दिन भी जारी रहेगा मतदान और 12 दिसम्बर को होगी मतगणना

मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रेलवे के ट्रेड यूनियन चुनाव में गुरुवार को दूसरे दिन भी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। मुरादाबाद रेल मंडल में 30 मतदान केंद्रों पर कुल 16,496 मतदाताओं में से दो दिन में कुल 13,664 कर्मियों ने वोटिंग की। कुल 82.83 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के पहले दिन बुधवार को 51.23 प्रतिशत मतदान हुआ था। अतः पहले दिन 8632 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। शुक्रवार को अंतिम दिन भी मतदान जारी रहेगा और मतगणना 12 दिसम्बर को होगी।

मंडल में 11 साल बाद हो रहे ट्रेड यूनियन चुनाव का उत्साह रेलकर्मियों में दिख रहा है। सुबह आठ बजे से ही रेलकर्मियों की कतार मतदान केंद्रों पर लग रही है। मुरादाबाद में मतदान के लिए पांच केंद्र बनाए गए। यहां रेलकर्मियों में मतदान के लिए बुधवार व गुरुवार को काफी उत्साह दिखा। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर स्थित कुली विश्रामालय, चंद्रनगर स्थित लोको लॉबी, डीआरएम कार्यालय स्थित मनन सभागार, रेलवे कॉलोनी स्थित टीबी अस्पताल व कपूर कम्पनी पुल के नजदीक कैरिज एंड वैगन की वर्कशॉप में मतदान हुआ। शाम तक यह सिलसिला बना रहा।

इस चुनाव में पांच यूनियन आमने सामने हैं। इनमें उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन व नार्दर्न रेलवे मजदूर यूनियन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। इसके अलावा उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन भी मान्यता के लिए दम लगा रही है। गुरुवार को भी रेलवे स्टेशन पर तीनों यूनियनों का बस्ता लगा था। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, मंडल मंत्री राजेेश चौबे, सहायक मंडल मंत्री कुंवर सुहेल खालिद व उत्तर रेलव मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री शलभ सिंह, सहायक मंडल मंत्री जोगिंदर सिंह अपने बस्ते पर दल-बल के साथ बैठे नजर आए। दोनों ने अपनी यूनियन के लिए मतदान व प्रचार किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top