Jharkhand

टीन हेल्थ फेयर में 800 छात्राओं ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम में शामिल अतिथि
छात्राओं को किया गया जागरूक
कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पीवीयूएनएल पतरातु के सीएसआर, सीडी समूह ने मंगलवार को स्पर्श ई-वॉइस, स्वर्णरेखा महिला समिति और पीवीयूएनएल हेल्थ सेंटर के सहयोग से मंगलवार को टीन हेल्थ फेयर 2025 का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किया।

इस हेल्थ फेयर में दो विद्यालयों की 800 छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें। फेयर में लगाए गए स्टॉल पर इंटरएक्टिव प्रदर्शन, लर्निंग-बाय-डूइंग गतिविधि और प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातू व एसएस हाई स्कूल की लगभग 800 छात्राओं ने इस आयोजन में भाग लिया। बुनियादी स्वास्थ्य जांच और महत्वपूर्ण संकेतकों की मॉनिटरिंग के अलावा छात्राओं ने रोचक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। जिससे स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा रीता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण, प्रजनन और मासिक धर्म स्वास्थ्य तथा किशोरी पोषण जैसे विभिन्न स्वास्थ्य पहलुओं पर शिक्षित और सशक्त बनाना है। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सबसे अच्छे स्टॉल को पुरस्कृत किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top