मुरादाबाद, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में काशीपुर रोड पर एबीएम अस्पताल में नर्स से दुष्कर्म के मामले में जेल भेजे गए डॉ. शाहनवाज के पिता समेत आठ लोगों के अधिवक्ता ने गुरुवार को आपत्ति दाखिल कराने के मामले में समय मांगा है। इन आठ लोगों पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराने का भी आरोप है। अब इस मामले में 18 सितंबर को सुनवाई होगी।
ठाकुरद्वारा में काशीपुर रोड पर स्थित एबीएम अस्पताल के डॉक्टर शाहनवाज ने 17 अगस्त की रात नर्स से दुष्कर्म किया था। इसके बाद प्रशासन की टीम ने आरोपित के गांव राजपुर केसरिया में जाकर आवास और वहां बने मदरसों की जांच की थी। जांच में पता चला कि डॉक्टर के पिता सगीर अहमद गांव में आवास और मदरसे बनवा रखे हैं। अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश की। जिसमें डॉक्टर शाहनवाज के पिता सहित आठ लोगों के घर और मदरसा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से बने पाए गए। इस पर सभी आरोपितों के खिलाफ तहसीलदार की कोर्ट में मुकदमा कायम किया गया। फिर सभी आरोपितों को धारा 67 के अंतर्गत बेदखली का नोटिस जारी किया गया। उसकी सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। गुरुवार को आरोपितों के अधिवक्ता तहसीलदार की कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने नोटिस पर आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा। अब इस मामले में सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल