
नाहन, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के उपमंडल पोंटा साहेब में पुलिस ने चिट्टे को लेकर एक और मामला पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना पोंटा साहेब में गुप्त सुचना के आधार पर सन्नवर अली उर्फ़ सोनू सुपुत्र अख्तर अली निवासी कुन्जा ग्रांट डाक घर ढाली पुर तहसील विकास नगर जिला देहरादून उत्तराखंड के पास से नजदीक गर्ल्स स्कुल पोंटा साहेब से 8 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिसपर सन्नवर उर्फ़ सोनू को एन डी पी एस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है और मामले की जाँच की जा रही है। इन्हें कल अदालत में पेश किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
