RAJASTHAN

जनसम्पर्क एवं रेल मदद सहित 8 विभागीय दक्षता शील्ड कोटा मंडल को मिली

जन सम्पर्क एवं रेल मदद सहित 8 विभागीय दक्षता शील्ड कोटा मंडल को मिली

काेटा, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे का 69 वां रेल सप्ताह समारोह के अंतर्गत विभागीय दक्षता शील्ड की घोषणा महाप्रबंधक द्वारा घोषित हुई हैं। पमरे महाप्रबंधक स्तर का 69 वें विभागीय दक्षता शील्ड कोटा मंडल को इस बार 8 विभाग को स्वतंत्र रूप से एवं 1 संयुक्त रूप से मिली है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनु़सार कोटा मंडल को जनसम्पर्क, रेल मदद, निर्माण, ईएनएचएम, ऊर्जा संरक्षण, ब्रिज (अंडरपास, समपार फाटक, एवं संबंधित कार्य), गाड़ी संख्या 19822 कोटा-असारवा एक्सप्रेस का उत्कृष्ट रेक रख-रखरखाव, संकेत एवं दूर संचार विभाग के अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 8 दक्षता शील्ड और यांत्रिक विभाग को जबलपुर के साथ एक संयुक्त शील्ड प्रदान जीएम द्वारा की जाएगी।

कोटा मंडल को प्रथम बार जनसम्पर्क से संबधित उत्कृष्ट कार्य के लिए यह दक्षता शील्ड प्रदान की जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे में कोटा, भोपाल एवं जबलपुर तीनों मंडलों को मिलकर कुल 25 विभागीय दक्षता शील्ड प्रदान की जाएगी। महाप्रबंधक स्तर की विभागीय दक्षता शील्ड वित्तीय वर्ष 2023-24 में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के आंकलन के आधार पर घोषित हुई हैं। उक्त शील्ड जल्द पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर में जीएम द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से कोटा मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्षोल्लास है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top