रामगढ़, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने मंगलवार को अपना 40 वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान मंच ने 14 से 21 जनवरी तक स्थापना दिवस को वृहत रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। युवा मंच ने अपने स्थापना के 4 दशक पूरे किए है। इस अवसर पर 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ओंकार मिशन वृद्धाश्रम में दही, चूड़ा, गुड़ ,तिलकुट, गर्म कम्बल एवं अन्य जरूरत से जुड़ी सामग्री का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ओंकार वृद्धाश्रम में राजेश नेगी, रतनी देवी, फादर तसरेम लाल नेगी, प्रेमशंकर मिश्रा, तुलसी महतो, शुक्र मुंडा, रति महतो, रामरतन लोहरा मौजूद थे।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने बताया 14 जनवरी से आरम्भ हुआ 8 दिवसीय कार्यक्रम 21 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत सदर अस्पताल रामगढ़ में कन्या भ्रूण संरक्षण के अंतर्गत नवजात कन्याओं के बीच बेबी किट एवं लोगों के बीच कन्या भ्रूण संरक्षण की जागरूकता के लिए पंपलेट का वितरण किया जाएगा। डी यू मिशन स्कूल झंडा चौक में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया जाएगा। उन्हें पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। रामगढ़ गौशाला में गौसेवा के अंतर्गत गौवंशों को हरा चारा एवं हरी सब्जी खिलाई जाएगी। एम एम टी ग्राउंड में स्वास्थ जांच शिविर के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया जाएगा। रामगढ़ सदर अस्पताल में ब्लड डोनेशन किया जाएगा एवं 21 जनवरी को मारवाड़ी धर्मशाला चट्टी बाजार में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन के साथ यह कार्यक्रम समाप्त होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश