Gujarat

गुजरात : प्रांतिज के मदरसा से बिहार के 8 बालक भागे, ट्रेन में मिले

हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन

• मदरसा में प्रताड़ित करने का बच्चों ने लगाया आरोप

हिम्मतनगर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । साबरकांठा जिले के प्रांतिज स्थित एक मदरसा से बिहार के 8 बच्चे रविवार रात फरार हो गए। बाद में इन बालकों को हिम्मतनगर रेलवे पुलिस ने ट्रेन से पकड़ा। बालकों ने मदरसा में उनके साथ मारपीट होने समेत प्रताड़ना के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर मदरसा के आचार्य ने इन आरोपों को गलत बताते हुए बच्चे के शादी में जाने से मना करने पर भागने की बात कही है।

हिम्मतनगर रेलवे पुलिस स्टेशन में बच्चों के प्रताड़ना संबंधित गंभीर आरोप के बाद पुलिस बच्चों को सिविल हॉस्पिटल ले गई। यहां सभी बच्चों की जांच कराई गई है। बच्चों का आरोप है कि मदरसा में शिक्षक उन्हें तार, पाइप, डंडे से पिटाई करते हैं। समग्र मामले में पुलिस मदरसा के दो मौलबी और दो बड़े विद्यार्थियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रांतिज के जामीयत दारे उलम अहेसान मदरसा से 8 बालक भागकर हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सभी बालक बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं। यहां से इन सभी का एडिमिशन प्रांतिज के मदरसा में कराया गया था। वे सभी पिछले 15 दिन से मदरसा में रहते हुए पढ़ाई कर रहे थे। रात 2.30 बजे सभी मदरसा से भाग निकले थे। वे सभी पैदल चलते-चलते तलोद पहुंचे, यहां से सुबह असारवा-उदेपुर इंटरसिटी ट्रेन में बैठ गए। हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की पेट्रोलिंग के दौरान यह बच्चे मिले। बाद में इन बच्चों ने अपने साथ मारपीट करने की बात बताई। सभी बच्चों का हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया है। दूसरी ओर प्रांतिज मदरसा के आचार्य मोहम्मद कामिल ने बताया कि एक बच्चे के घर में किसी की शादी थी। उसे घर जाने की मंजूरी नहीं मिली तो उसने अन्य 7 बालकों को अपने साथ भागने के लिए तैयार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top