HimachalPradesh

14वीं विधानसभा का 7वां सत्र बुधवार से 

तपोवन विधानसभा भवन का रात्रि दृश्य।

धर्मशाला, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का 7वां सत्र बुधवार से धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में शुरू हो रहा है। चार दिवसीय इस सत्र के दौरान विपक्ष के तेवरों को देखते हुए तय है कि धौलाधार की ठंडी वादियों में स्थित तपोवन जरूर गरमाने वाला है। शीतकालीन सत्र के लिए प्रदेश सरकार और विपक्ष के विधायक भी धर्मशाला पहुंच चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष तो सोमवार को ही धर्मशाला पहुंच चुके थे, जबकि मुख्यमंत्री बुधवार शाम धर्मशाला पहुंचे। बुधवार को होने वाले सत्र के लिए दोनों दलों ने विधायक दलों की बैठकों में अपनी-अपनी रणनीति अख्तियार कर ली है। सत्तापक्ष ने पर्यटन निगम के होटल धौलाधार जबकि विपक्ष ने एक निजी होटल इनफिनिटी में विधायक दल की बैठक की।

गौर हो कि इस बार शीतकालीन सत्र सिर्फ चार दिन ही होगा। पहले ही दिन भाजपा जन आक्रोश रैली करने का ऐलान कर चुकी है। इसी के तहत 18 दिसंबर को जोरावर स्टेडियम में भाजपा प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास करेगी।

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने सत्ता संभालने के बाद जनविरोधी निर्णय लिए हैं, जबकि चुनावी गांरटियों को पूरा करने में कांग्रेस पूरी तरह से नाकाम रही है, जबकि प्रदेश सरकार का दावा है कि कांग्रेस में 10 में से पांच गारंटियां पूरी कर दी हैं। अब देखने यह होगा कि विधानसभा सत्र के दौरान जनहित में कौन-कौन से फैसले लिए जाते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top