Bihar

सीवान में 782 लीटर अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार 

पटना, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के सीवान में मद्य निषेध विभाग की टीम ने आज 781.68 लीटर अवैध शराब बरामद की है।साथ ही शराब तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

सीवान सदर की टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 781.68 लीटर अवैध देसी और विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान शराब की तस्करी में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने कहा कि यह अवैध शराब उत्तर प्रदेश से सीवान लाई जा रही थी। वाहन को जब्त कर उसके स्वामी और इस तस्करी में शामिल अन्य कारोबारियों की पहचान कर जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top