मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं में विकास खंड के हिसाब से गुरुवार को सभी प्रकार के यंत्रों के लाभार्थियों का चयन किया गया। ई-लाटरी के माध्यम से कुल 339 आवेदनकर्ताओं की तुलना में 78 किसानों का चयन किया गया। 50 प्रतिशत आवेदनकर्ता किसानों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्वि्वेदी ने बताया कि 78 किसानों के टोकन चयन किया गया है। टोकन कंफर्म होने की सूचना कृषकों के मोबाइल पर पोर्टल के माध्यम से भेजी गयी है। चयनित कृषक यदि निर्धारित समय के अनुसार यंत्र क्रय कर बिल पोर्टल पर अपलोड नहीं करता है तो प्रतीक्षा सूची में प्रथम स्थान पाने वाले कृषक का टोकन खुद ही चयनित हो जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल