Haryana

जींद : समाधान शिविरों में अबतक आई 7707 शिकायतें, 6125 का हुआ समाधान

समाधान शिविर में शिकायतें सुनते हुए डीसी।

जींद, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीती 18 जून से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों से सम्बंधित गत दिवस तक कुल 7707 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें से 6125 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है तथा 790 शिकायतें लंबित हैं और 792 शिकायतों को निरस्त किया गया है। शेष बची शिकायतों की जानकारी के लिए बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि लंबित रही शिकायतों के मामलों की विस्तृत जानकारी कल होने वाली समीक्षा बैठक में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेें। मंगलवार को समाधान शिविर मेंं कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनके समाधान के लिए सम्बधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडीसी विवेक आर्य, नगराधीश डा. आशीष देशवाल तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे ज्यादा 170 शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी हैं। इसी प्रकार पंचायती राज की 143, पुलिस विभाग की 105, विकास एवं पंचायत विभाग की 86, श्रम विभाग की 69, क्रीड की 58, जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरिंग विभाग की 32, शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 17, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग की 15, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 13 तथा सिचांई विभाग की 11 शिकायतों के अलावा अन्य विभागों की भी शिकायतें लंबित हंै। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि इन सभी लंबित शिकायतों पर कल होने वाली समीक्षा बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभाग पूरी तैयारी के साथ आएं। उल्लेखनीय है कि समाधान प्रकोष्ठ शिविरों में आने वाली सभी शिकायतों का ऑनलाईन रिकार्ड रहता है। जिसकी समय-समय पर सम्बंधित अधिकारियों से समीक्षा की जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top