धमतरी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के 27 केंद्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 मार्च को है। जिसमें शामिल होने के लिए जिलेभर से कुल 7644 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद-धमतरी के 80 सीटों पर सत्र 2025- 26 के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित है। जिसमें विकासखंड धमतरी के सात परीक्षा केन्द्रों में 2088, कुरूद के आठ परीक्षा केन्द्रों में 2217, मगरलोड के पांच परीक्षा केन्द्रों में 1265 और नगरी के सात परीक्षा केन्द्रों में 2074 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा को लेकर केंद्राध्यक्षों और आब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी गई है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सुबह 11 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा सुबह 11: 30 बजे से डेढ़ बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में मानसिक योग्यता के 40 प्रश्न 50 नंबर के, अंकगणित 20 प्रश्न 25 नंबर के, भाषा के 20 प्रश्न 25 नंबर के होंगे। यह परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। परीक्षा आयोजित कराने के लिए 17 जनवरी को परीक्षा केन्द्रों में तैयारियां पूरी करा ली गई है। टेबल-कुर्सियां लगाई जा चुकी है।विगत तीन सालों से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की निश्शुल्क कक्षाएं लेकर तैयारियां करा रहे मगरलोड ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला कुंडेल के सहायक शिक्षक जितेंद्र पाल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के 75 प्रतिशत सीट ग्रामीण अंचल के बच्चों और 25 प्रतिशत सीट शहरी क्षेत्र के बच्चों के लिए आरक्षित है। ग्रामीण अंचल के बच्चे अच्छा रैंक लेकर शहरी क्षेत्र के सीट के लिए चयनित हो रहे हैं। इस साल 30 बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी करा रहे हैं। प्रवेश परीक्षा के नियम के बारे में बताया कि तीसरी और चौथी रायपुर में पढ़कर पांचवीं कक्षा धमतरी में पढ़ने वाले बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा फार्म नहीं भर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा