Uttar Pradesh

नवाचारी आइडिया के लिए जिले के 76 विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

औरैया, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के औद्योगिक नगरी दिबियापुर में प्रतिभावान विद्यार्थियों ने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी मेधा का परचम लहराया है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत 76 विद्यार्थियों के नवाचारी आइडिया का चयन हुआ। इनमें बेसिक शिक्षा के 57 और माध्यमिक शिक्षा के 19 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

इंस्पायर अवार्ड के जिला नोडल प्रभारी रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, सह नोडल मोहित सिंह, बेसिक नोडल मनीष कुमार एवं विकास सक्सेना ने संयुक्त रूप से बताया कि इस योजना के तहत कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के नवाचारी विचार आमंत्रित किए गए थे। जिसमें जिले के 2412 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनमें से 76 सर्वश्रेष्ठ आइडिया का चयन किया गया। इनमें से राजकीय के 2, ऐडिड माध्यमिक के 7, वित्तविहीन के 3 और सीबीएसई के 7 के अतिरिक्त बेसिक स्कूलों से 57 आइडिया चयनित हैं। इन विद्यार्थियों काे भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा। चयनित

विद्यार्थियों काे सभी संबन्धित प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं मार्गदर्शक शिक्षक चयनित छात्रों को अपने बैंक खाते सक्रिय रखने और केवाईसी अपडेट कराने की सलाह दी है। नोडल प्रभारी ने बताया कि पिछले वर्ष कुल 1021 नामांकन के सापेक्ष केवल 34 आइडिया ही चयनित हुए थे।

जिला विद्यालय निरीक्षक जीएस राजपूत और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने गुरुवार काे इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्हाेंने इसे जिले की शैक्षिक उन्नति का प्रतीक बताया।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top